के गेट खोले जाने के उपरांत अधिकारियों के साथ साथ पुलिस बल स्टाफ करेली थाना, पुलिस बल स्टाफ राजमार्ग बरमान, एवं D R C टीम की संयुक्त कार्रवाई में नर्मदा किनारे बरमान सतधारा में रहने वाले सभी लोगों को डूब क्षेत्र से हटाया गया समझाइश दी गई नाविकों मछुआरों को गहरे पानी में न जाने की सलाह दी गई एवं अलर्ट जारी किया गया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नर्मदा के घाटों से एवं खतरनाक चिन्हित स्थानों से दूर ही रहे पुलिस बल D, R, C, टीम के जवानों ने अधिकारियों के साथ सतधारा सूरजकुंड टापू पर फंसे एक व्यक्ति को रेस्क्यू करके बचाया एवं सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, सूत्रों के अनुसार जबलपुर बरगी बांध के गेट खुलने के कारण आज रात नर्मदा का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे घाट के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह भी दी गई है
नरसिंहपुर जिले में नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एवं बरगी बांध