नरसिंहपुर जिले में नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एवं बरगी बांध

 के गेट खोले जाने के उपरांत अधिकारियों के साथ साथ पुलिस बल स्टाफ करेली थाना, पुलिस बल स्टाफ राजमार्ग बरमान, एवं D R C टीम की संयुक्त कार्रवाई में नर्मदा किनारे बरमान सतधारा में रहने वाले सभी लोगों को डूब क्षेत्र से हटाया गया समझाइश दी गई नाविकों मछुआरों को गहरे पानी में न जाने की सलाह दी गई एवं अलर्ट जारी किया गया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नर्मदा के घाटों से एवं खतरनाक चिन्हित स्थानों से दूर ही रहे पुलिस बल D, R, C, टीम के जवानों ने अधिकारियों के साथ सतधारा सूरजकुंड टापू पर फंसे एक व्यक्ति को रेस्क्यू करके बचाया एवं सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, सूत्रों के अनुसार जबलपुर बरगी बांध के गेट खुलने के कारण आज रात नर्मदा का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे घाट के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह भी दी गई है


Popular posts
भीण्डर- मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मुख्यालय मातृकुणिया चित्तौड़गढ़ की ओर से बुध्द पुर्णिमा पर उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा
Image
थाना हीरा नगर थाना प्रभारी श्री राजीव भदोरिया के द्वारा आई टी आई चौराहा पर शाम के दौरान थाना प्रभारी के द्वारा लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए डन बैठक
Image
इंदौर शहर में दानदाताओ की कमी नहीं है शहर में सेवा ट्रस्ट हो या कोई संस्था हो या कोई समाजसेवी क्यों ना हो हर कोई करोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में कर रहा है
Image
इंदौर शहर में हर कोई मददगार अपनी सुविधानुसार लोगों की मदद में जुटा हुआ है वही बात करें एक ऐसा परिवार जो कि अपनी फैमिली पत्नी एवं छोटे बच्चे के साथ
Image
कलेक्टर ने घोषित किए पांच नए कंटेनमेंट एरिया